मौसम का सितम जारी, आंधी-पानी व ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, 4 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

तेज हवा और बारिश से 4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनो तक आंधी बारिश की चेतावनी जारी की है।

UP Weather Update: यूपी समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल चुकी है। रविवार को यूपी, दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में जमकर बारिश हुई। यूपी में पूरी रात रुक-रुक कर बारिश हुई। इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे हवा की रफ्तार रही। कई इलाकों में ओलावृष्टि और पहाड़ों पर बर्फबारी से मौसम ठंडा हो गया है। तेज हवाओं के कारण गलन बढ़ी है।

4 डिग्री लुढ़का पारा

तेज हवा और बारिश से 4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनो तक आंधी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में जरूरी नहीं है तो बारिश के दौरान जरूरी नहीं है तो घर से बाहर ने निकलें।

फसलें बर्बाद

बीती रात कई इलाकों में ओले गिरने से गेहूं के फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसलें बर्बाद हो गई। इसके अलावा अन्य फसलों पर भी ओलावृष्टि का दुष्प्रभाव देखने को मिला। 

उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में तीन फीट तक ताजा बर्फ जमा हो गई है। इससे मैदानी इलाकों में चार डिग्री तक पारा लुढ़क गया है। गलन बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button