यूपीआई के जरिए लेनदेन में एक नई उपलब्धी हासिल हो गई है। कोरोना महामारी से डिजीटल लेन देन में तेजी से उछाल हो रहा है। यूपीआई के जरिए जुलाई माह में पहली बार 6 अरब से ज्यादा का लेनदेन हुआ जो 2016 से अभी तक में सबसे अधिक है। यूपीआई प्लेटफॉर्म पर मासिक लेनदेन की संख्या अगस्त 2022 में 6.57 बिलियन तक पहुंच गई।
पीछले कुछ महीनों से डिजीटल लेन देन में काफी तेजी देखी जा रही है। यूपीआई प्लेटफॉर्म 2016 में लॉन्च होने के तीन साल बाद अक्टूबर 2019 में पहली बार 1 बिलियन लेनदेन का आंकड़ा पार किया। जुलाई 2021 में 3 बिलियन लेनदेन का आंकड़ा पार करने के बाद अगले 1 बिलियन कुछ ही महीनों में आए क्योंकि भुगतान प्लेटफॉर्म अक्टूबर 2021 में प्रति माह 4 बिलियन से अधिक लेनदेन तक पहुंच गया। मार्च 2022 में UPI ने पांच बिलियन लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया।
यूपीआई के जरिये लेनदेन जुलाई में रिकॉर्ड छह अरब के पार पहुंच गया। इस दौरान मूल्य के लिहाज से कुल 10.63 लाख करोड़ रुपये के यूपीआई लेनदेन हुए। सालाना आधार पर यूपीआई लेनदेन में करीब दोगुना उछाल देखने को मिला है, जबकि मूल्य के आधार पर लेनदेन हर साल 75 फीसदी बढ़ा है।