उरी से हथियारों का जखीरा बरामद…भारतीय सेना ने दुकानों में बरामद किए AKS 47 राइफल और 12 चाइनीज पिस्टल

ANI के मुताबिक, "दुकानों में 24 मैगजीन के साथ आठ AKS 74 राइफल, 560 जिंदा राइफल राउंड, 24 मैगजीन के साथ 12 चाइनीज पिस्टल, 224 जिंदा पिस्टल राउंड, 14 पाकिस्तान और चीनी ग्रेनेड के साथ-साथ पाकिस्तान के झंडे वाले 81 गुब्बारे बरामद किए गए हैं.

जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने संयुक्त खोजी अभियान में उत्तरी कश्मीर के उरी जिले के हथलंगा सेक्टर में हथियारों का जखीरा और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. रविवार को कर्नल मनीष पुंज के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि दुकानों से बरामद किये गए हथियारों के जखीरों से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी युद्ध की तैयारी हो.”

ANI के मुताबिक, “दुकानों में 24 मैगजीन के साथ आठ AKS 74 राइफल, 560 जिंदा राइफल राउंड, 24 मैगजीन के साथ 12 चाइनीज पिस्टल, 224 जिंदा पिस्टल राउंड, 14 पाकिस्तान और चीनी ग्रेनेड के साथ-साथ पाकिस्तान के झंडे वाले 81 गुब्बारे बरामद किए गए हैं.

अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से पाकिस्तान से आने वाले मादक पदार्थों की तस्करी के एक मॉड्यूल का पता लगाया था. जिसके बाद पांच पुलिसकर्मियों, एक राजनीतिक कार्यकर्ता, एक ठेकेदार और एक दुकानदार सहित 17 लोगों को गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद ही दुकानों से इतने बड़े पैमाने पर हथियारों की बरामदगी हुई है.

पुलिस के एक बयान के अनुसार, मुखबिर से प्राप्त गुप्त सूचना के बाद, एक पोल्ट्री दुकान के मालिक को उसके घर से कुछ नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया. वसीम नजर ने ड्रग पेडलर्स के एक बड़े समूह का हिस्सा होने की बात स्वीकार की और उसने बारामूला जिले के अलावा उरी में भी अपने कुछ सहयोगियों के नामों का खुलासा किया. बहरहाल इस बरामदगी के बाद सुरक्षाबल और सतर्क हैं.

Related Articles

Back to top button