T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं उर्वशी रौतला, फैंस ले रहे मजे, यूजर बोला- ‘पंत का ध्यान भंग करके रहेंगी दीदी’

इमोशनल पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा कि आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया इस पोस्ट पर भी फैंस खूब कमेंट कर रहें हैं. आपको बता दें कि उर्वशी ने इस पोस्ट पर लोकेशन ऑस्ट्रेलिया की डाली है.

Desk: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर से सुर्खियों मे है. दरअसल इन दिनों वो ऑस्ट्रेलिया में है. खास बात ये है कि T20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया भी वहीं है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी टीम इंडिया की में है और वो भी ऑस्ट्रेलिया में है. इस बीच उर्वशी का ऑस्ट्रेलिया गई और वहा पर उन्होंने एक पोस्ट अपने फैंस से साझा की जिसमे उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो चर्चा का विषय बन गया है. एक्ट्रेस नें लिखा कि कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए की किसी की तड़प पर किसी को, तरस ही ना आए..!!. इस पोस्ट पर फैंस के गजब गजब के कमेंट आ रहे है. वहीं इस वक्त ऋषभ पंत का भी ऑस्ट्रेलिया में होना और पीछे पीछे उर्वशी का वहां पहुंचना अपने आप में एक प्रश्न खड़ा कर रहा है.

वही एक और इमोशनल पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा कि आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया इस पोस्ट पर भी फैंस खूब कमेंट कर रहें हैं. आपको बता दें कि उर्वशी ने इस पोस्ट पर लोकेशन ऑस्ट्रेलिया की डाली है. पोस्ट में देखा जा सकता है वो एक बेड पर बैठे हुए कुछ सोच रही है और काफी इमोशनल फिलिंग में नजर आ रही है. वही इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि बेचारी पंत की याद में डूब गई है.

गौर हो कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के रिश्तों को लेकर कई खबरें पिछले दिनों आई थी. हाल ही में उर्वशी नें ऋषभ पंत के जन्मदिन पर बिना नाम लिए विश किया था. उन्होंने फ्लाइंग किस करते हुए ऋषभ पंत को बर्थडे विस किया था हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन एक्ट्रेस ने पंत के बर्थडे पर ही ये पोस्ट डाला और लिखा था कि वैसे हैपी बर्थडे.

उर्वशी और पंत के बीच कैसे शुरु हुआ विवाद

बता दें कि, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “मैं वाराणसी में शूटिंग पर थी, जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उस दिन मिलने आये थे, और वह लॉबी में बैठ कर मेरा इंतजार करने लगे. मैं इतनी थक गई थी, जिसके कारण मैं रूम पहुंचते ही सो गई.”जब मैं उठी तो मैंने देखा कि मेरे फ़ोन में 16-17 मिस्ड कॉल लगे हुए थे, मुझे बहुत बुरा लगा. क्योंकि कि कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं नहीं गई. जिसके बाद मैंने उनसे कहा कि जब तुम मुंबई आओगे तो मिलते हैं.” उन्होंने आगे कहा, हम मुम्बई में उनसे मिले भी थे, मगर मीडिया और पप्स ने हमे देख लिए जिसके बाद चीजें ख़राब हो गईं. मुझे लगता है मीडिया चीजों को ख़राब कर देता है.

इस इंटरव्यू वायरल के वायरल होने के बाद, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा, “यह काफी मजेदार है, कैसे लोग लोकप्रियता को बढ़ाने और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं. मैं 3 गेंद का वेट नहीं कर सकता,12 घंटे सवाल ही नहीं होता. हालाँकि बाद में पंत ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

Related Articles

Back to top button