QUAD के विदेश मंत्रियों की बैठक में एस जयशंकर से मिलेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री, कई मुद्दों पर होगी अहम चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे। अमेरिका की पूर्वी एशिया और प्रशांत राज्य के सहायक सचिव डेनियल क्रिटेनब्रिंक ने कहा कि दोनों देशों के विशेष मंत्रियों की यह मुलाकात "हमारी महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी को की प्रभावी पुष्टि" को लेकर बेहद अहम है।

अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्री यहां अमेरिकी विदेश मामलों के मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी अमेरिकी सहायक सचिव डेनियल क्रिटेनब्रिंक दी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अगले सप्ताह QUAD ब्लॉक के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे।

अमेरिका की पूर्वी एशिया और प्रशांत राज्य के सहायक सचिव ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली इस बैठक में “हमारी महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि” करने के लिए विदेश मामलों के मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलेंगे। क्रिटेनब्रिंक ने शुक्रवार को कहा, “मुझे विश्वास है कि QUAD मीटिंग में चर्चा का हिस्सा चीन द्वारा उत्पन्न उन चुनौतियों से संबंधित होगा जो QUAD के लिए कई क्षेत्रों में नियम-आधारित आदेशों से संबंधित होंगे।”

ब्लिंकन ने आगे कहा कि बैठक के माध्यम से यह संदेश दिया जाना है कि “तीव्र प्रतिस्पर्धा के इस युग में, बदलते रणनीतिक परिदृश्य, आर्थिक दबाव, और कोरोना जैसी गंभीर वैश्विक महामारी का ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के साथ QUAD के माध्यम से प्रभावी तौर पर सामना करने के लिए इससे बड़ी और महत्वपूर्ण कोई वैश्विक साझेदारी नहीं हो सकती।”

बता दें कि, जयशंकर और ब्लिंकन के बीच यह उनकी पहली व्यक्तिगत बैठक होगी। इससे पहले वो आखिरी बार अक्टूबर में रोम में आयोजित G-20 शिखर सम्मलेन में मिले थे जहां चीन के उकसावे वाली हरकत को लेकर और दक्षिणी चीन सागर में बढ़ते चीनी दखल पर चर्चा हुई थी।

Related Articles

Back to top button
Live TV