
डेस्क: डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या पर हाईकोर्ट ने चिंता जताई है। वही डेंगू के रोकथाम को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए है। इसको ले कर आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। ब्रिजेश पाठक ने भारत समाचार से ख़ास बात चीत की।
राज्य सरकार ने केजीएमयू के डॉक्टर को दीवाली का बड़ा तोहफ़ा दिया है। दीवाली के त्योहार के पहले KGMU के डॉक्टरों के वेतन में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब केजीएमयू के डाक्टर को पीजीआइ के समान वेतनमान मिलेगा। डिप्टी सीएम ने कहा की इसके लम्बे समय से माँग थी उसको पीजीआइ के समान कर दिया गया है। इस आदेश से ड़ॉक्टरों में खुशी की लहर है।
जाँच में एमोक्सीसिलिन इंजेक्शन फेल होने पर ब्रिजेश पाठक बोले सरकारी अस्पताल में सप्लाई होने वाला जाँच में एमोक्सीसिलिन इंजेक्शन फेल हुआ है उसकी सप्लाई को रोक दिया गया है मैंने ही इसकी जाँच करायी है। राज्य सरकार ने जारी किया बढ़े हुए वेतन मान ने KGMU के डॉक्टरों को पीजीआइ के समान वेतनमान देने का फ़ैसला किया है। यह आदेश मंगलवार को लागू किया गया जिससे KGMU के डॉक्टरों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।