Uttarakhand: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद संभाली कमान, करोड़ों योजनाओं की दे रहे सौगात

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी से लोकसभा चुनाव के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। सीएम धामी एक तरफ जहां तमाम क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करने के साथ ही करोड़ों योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। वहीं सीएम धामी ने गढ़वाल लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा की.

देहरादून. उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी से लोकसभा चुनाव के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। सीएम धामी एक तरफ जहां तमाम क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करने के साथ ही करोड़ों योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। वहीं सीएम धामी ने गढ़वाल लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी ना हो अधिकारी एक दूसरे पर काम का ठिकरा ना फोड़े धरातल पर कार्य दिखना चाहिए. बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों में बीजेपी का कब्जा है, बावजूद इसके सीएम धामी अभी से किलेबंदी में जुट गये हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से बीजेपी की स्थिति काफी खराब है।

आपको बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 14 विधानसभा आती है जिसमें से 13 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। गढ़वाल लोकसभा सीट पर 1991 से लेकर अब तक छह बार चुनावी जंग रावत बनाम खंडूड़ी रही। और इस बार भी यही परिस्थिति फिल्हाल बन रही है। बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अन्य नेता यहां से तैयारी कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस गढ़वाल लोकसभा सीट पर मनीष खंडूरी को मैदान में उतार सकती है।

उत्तराखंड भाजपा होने वाले लोकसभा चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही है यही वजह है कि सीएम धामी सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ ही सभी लोकसभा सीटों की विधानसभाओँ में विकास कार्यों को कम समय में ही पूरा कराने की कोशिश कर रहे हैं तोकी चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिल सके। सवाल ये है कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से हेट्रीक बनाने जा रही है।

Related Articles

Back to top button