Uttarakhand: नेपाल से लगी सीमा को किया गया सील, आवागमन के सभी पुल बंद

नेपाल मे 20 नंवबर को होने वाले चुनावो को देखते हुए भारत- नेपाल सीमा को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

Report-Rakesh Pant

नेपाल मे 20 नंवबर को होने वाले चुनावो को देखते हुए भारत- नेपाल सीमा को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। पिथौरागढ़ ज़िले के धारचूला, जौलजीबी, बलुवाकोट, दौड़ा, झूलाघाट और सीतापुल के 6 पुलों को 17 नंवबर को रात बारह बंजे से 20 नंवबर तक बंद कर दिया गया है।

अब ये सभी झूलापुल 21 नंवबर की सुबह 7.30 बजे आवागमन के लिए खुलेंगे। ज़िले से सटे नेपाल के बैतड़ी और दार्चुला के जिला प्रशासन की ओर से पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को पुल बंद करने के लिए अनुरोध पत्र भेजा था। जिले के प्रभारी जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया नेपाल प्रशासन के अनुरोध पर 17 से 20 नवम्बर तक नेपाल से लगी सीमा को सील कर दिया गया है साथ ही आवागमन के सभी पुल बंद कर दिए गए हैं।  

Related Articles

Back to top button
Live TV