उत्तराखंडः फर्जी एसडीओ बन कर रहे थे छापेमारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अपराध करने के लिए लोग नए-नए तरीके का इजात करते है। ताजा मामला उत्तराखंड के जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां विधुत विभाग के अधिकारी बनकर फर्जी तीन लोग छापेमारी कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौक से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपराध करने के लिए लोग नए-नए तरीके का इजात करते है। ताजा मामला उत्तराखंड के जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां विधुत विभाग के अधिकारी बनकर फर्जी तीन लोग छापेमारी कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौक से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जसपुर कोतवाली क्षेत्र के सूत मिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर खेड़ा में पुलिस ने विधुत विभाग के फर्जी एसडीओ को गिरफ्तार किया है। देर रात 10 बजे खेड़ा गांव में विधुत विभाग के अधिकारी बनकर तीन लोग छापेमारी कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस ने एक युवक को पकड लिया। पुलिस की पूछताछ में युवक फर्जी एसडीओ निकला, जिसके खिलाफ आई पी सी की धारा 170 ओर 384 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

देर रात लक्ष्मीपुर खेड़ा में अपने अन्य दो साथियों के साथ विधुत विभाग का फर्जी एसडीओ बनकर छापेमारी कर रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि अन्य दो लोग फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति के नाम पहले से भी कई आपराधिक इतिहास रहा है।

Related Articles

Back to top button
Live TV