वाराणसी: हिंदू पक्ष का दावा- ज्ञानवापी परिसर में बाबा मिल गए, बहुत से हैं छिपे राज …

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया है। सर्वे टीम ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकल आई है। वाराणसी के श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में आज सर्वे का तीसरा दिन है। आज बचे हुए भाग की वीडियोग्राफी की गई। बता दें, इस दौरान कमीशन कार्रवाई के लिए अधिवक्ता पहुंचे थे। वहीं मामले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रशासन द्वारा किये गये थे।

वही हिंदु पक्ष की तरफ से कई बड़े दावें किए गए है। हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया है कि ज्ञानवापी परिसर में बाबा मिल गए हैं। पश्चिमी दीवार के पास मिले मलबे की जांच कराएंगे। हिंदू पक्ष के सोहन लाल ने कहा जितना सोचा था उससे ज्यादा सबूत मिले हैं। मलबे में विध्वंस के सबूत मिले हैं।

हिंदू पक्ष का दावा- ज्ञानवापी परिसर में बाबा मिल गए है। मलबे की जांच के लिए कोर्ट से मांग करेंगे। भविष्य में फिर कमीशन की कार्यवाही होगी। परिसर में अभी और सर्वे की जरूरत है। ज्ञानवापी परिसर में अभी बहुत से हैं राज जो छुपे है। सोहन लाल ने कहा,हम फिर कमीशन के लिए अपील करेंगे।

बता दे कि इससे पहले रविवार को लगातार दूसरे दिन सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के लगभग 95 प्रतिशत क्षेत्र की वीडियोग्राफी की गई और शेष आज पूरा होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के अनुसार रविवार को गुंबद समेत परिसर के ऊपरी हिस्से की वीडियोग्राफी की गई। और “लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

Related Articles

Back to top button