उधमसिंह नगर में प्रधान पति की दबंगई, युवक को हैंड पंप से पानी पीना पड़ा भारी, डंडे से की जमकर पिटाई

ग्राम प्रधान और उसके पति की दबंगई की वीडियो सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों के फोन में कैद हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक ग्राम प्रधान पति की हनक समाने आई है, जहाँ एक युवक को प्रधान के घर के आगे लगे हैंड पंप पर पानी पीना भारी पड़ गया। युवक जैसे ही हैंड पंप पर पानी पीने लगा तभी प्रधान माया देवी ने युवक को डांटा और इतने में ही प्रधान पति ने आकर युवक की डंडे से धुनाई कर दी। वहीं पिटाई का वाकिया किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली, जोकि सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रधान पति ने युवक को बुरी तरह पीटा

दरअसल, पूरा मामला उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के गांव महेषपुरा का है। जहाँ गांव की प्रधान माया देवी के घर के बाहर लगे सरकारी नल पर कनौरा निवासी इकरार पानी पीने पहुंचा। युवक को नल से पानी पीता देख ग्राम प्रधान माया देवी युवक पर भड़क गई। जिसके बाद प्रधान पति बाबूराम और उसका बेटा मौके पर पहुंच गया। इस दौरान प्रधान पति ने डंडे से युवक को पीटना शुरू कर दिया। प्रधान पति बाबूराम ने युवक इकरार पर एक के बाद एक कई बार डंडे से प्रहार किया और युवक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। वहीं ग्राम प्रधान मौके पर खड़ी होकर तमाशा देखती रही। जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

ग्राम प्रधान और उसके पति की दबंगई की वीडियो सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों के फोन में कैद हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वही पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। जिसके चलते पुलिस ने ग्राम प्रधान और उसके पति और बेटे पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाई शुरू कर दी है। मामले में सीओ बाजपुर ने बताया कि ग्राम कानोरा निवासी इकराम ने तहरीर दी कि उसकी पिटाई तीन लोगों ने की है, जिसमें पुलिस ने ग्राम प्रधान माहेपुरा, ग्राम प्रधान पति और उसके पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button