
रिपोर्ट :- आशीष धीमान
Desk : हरिद्वार के पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में आज अलग ही नजारा देखने को मिला जब एलएलबी फिफ्थ सेमेस्टर की सीपीसी के पेपर की परीक्षा के दौरान एक छात्र दूल्हे की ड्रेस में परीक्षा देने के लिए पहुंचा. 12 बजे शुरू हुई परीक्षा में छात्र दूल्हे की ड्रेस में परीक्षा भवन में बैठा और इस दौरान उसकी पत्नी सिद्धी बाहर गाड़ी में परिवार वालों के साथ दूल्हे की प्रतीक्षा करती रही थी.
हरिद्वार
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 6, 2023
➡पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में दिखा अनोखा दृश्य
➡दूल्हे की ड्रेस पहन कर छात्र ने दी CPC की परीक्षा
➡पत्नी,परिजनों ने परीक्षा केंद्र के बाहर किया इंतजार.#Haridwar #viralvideo pic.twitter.com/Bvn0Y7aNLp
दरअसल दूल्हा गाजी वाली श्यामपुर कांगड़ी का रहने वाला है और इसका विवाह कल ही हिसार हरियाणा में हुआ मगर आज भी उसकी परीक्षा भी पड़ गयी, जिसके लिए दूल्हा अपनी पत्नी को विदा कराकर वहां से सीधे अपने कॉलेज पहुंचा और प्रधानाचार्य से दूल्हे की ड्रेस में ही परीक्षा देने की अनुमति प्राप्त कर उसने सीपीसी पेपर की परीक्षा दी.
छात्र पेपर देने के बाद घर जाकर विवाह की बाकी रस्मों को पूरा करेगा। छात्र द्वारा अपने वैवाहिक जीवन के साथ व्यवसायिक जीवन को प्राथमिकता दिए जाने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने छात्र की प्रशंसा की है.