Bageshwar By-Election को लेकर मतदान प्रारंभ, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बागेश्वर; उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में 188 मतदेय स्थल, 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस सीट पर 1,18,264 सामान्य मतदाता और 2207 हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 3 उड़नदस्ता, 3 वीडियो निगरानी टीम लगाई गई हैं. किसी भी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वह अपनी शिकायत 0547-2990901-2221565 नंबर पर कर सकते हैं.

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र ले जाकर वोट कर सकते हैं. वही, निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक मतदान पर निगरानी रखेंगे. सुरक्षा को लेकर निर्वाचन क्षेत्र को 3 जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है. आयोग ने मतदान कराने के लिए 591 बैलेट यूनिट और 630 VVPATकी व्यवस्था की है. इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी तरह के एग्जिट पोल पर 48 घंटे की रोक लगाई है.

Related Articles

Back to top button