Weather Update: यूपी सहित उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है. देश के कई हिस्सों में धीमे से मध्यम बारिश की आशंका जताई जा रही है.वहीं यूपी में 19 से 22 फरवरी के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है.

मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है.ठंड भी इसी तरीके से धीरे धीरे करके जा रही है.देश के कई राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है.इसी बीच मौसम विभाग की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है. देश के कई हिस्सों में धीमे से मध्यम बारिश की आशंका जताई जा रही है.वहीं यूपी में 19 से 22 फरवरी के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार,19 और 20 फरवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी.कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है.

कुछ जगहों पर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की आंधी चल सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में मध्य असम के निचले स्तरों पर चक्रवाती प्रसार जारी है. इससे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Related Articles

Back to top button