
लखनऊ; विधानसभा के आसपास पिछले दो दिनों से असामान्य गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. कभी वायु सेना का हेलिकॉप्टर अचानक विधानसभा के ऊपर मंडराने लगता है तो कभी NSG कमांडो विधानसभा को घेर लेते हैं. कभी देखने को मिलता है कि काली वर्दी में NSG कमांडो विधानसभा के बाहर सर्च ऑपरेशन शुरु कर देते हैं. जिसको देखकर लोग हतप्रभ हैं. लेकिन इसके चौकने वाली कोई बात नहीं है.
दरअसल, NSG कमांडो व यूपी पुलिस संयुक्त रूप से ऑपरेशन ‘गांडीव-वी’ संचालित कर रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी आतंकी गतिविधि को लेकर अलर्ट रहना है. इसीलिए यह मॉकड्रिल विधानसभा व आसपास के इलाकों में किया जा रहा है. एनएसजी के कमांडो पिछले दो दिनों से इस तरह का अभ्यास कर रहे हैं. वहीं, आज गुरुवार की सुबह 7 से 9 के बीच NSG ने मॉक ड्रिल की. इस दौरान जवान हेलिकॉप्टर से विधानसभा की छत पर उतरते नजर आए.
जानकारी के मुताबित आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए NSG और यूपी पुलिस संयुक्त मॉकड्रिल कर रही है. क्योंकि लखनऊ में विधानसभा व आसपास का एरिया हाई सिक्योरिटी जोन में आता है. विधानसभा के ठीक सामने लोकभवन, एनेक्सी भवन है. जहां सीएम से लेकर सभी विभागों के मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय हैं. जिसको देखते हुए ऑपरेशन ‘गांडीव-वी’ संचालित किया जा रहा है. जिससे सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्व से तैयारियों का जायजा ले रही हैं.