दुनिया : जानें कौन है असर मलिक, जिनसे नोबेल विजेता मलाला युसुफजई ने रचाई शादी…

दुनिया की सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने 9 नवंबर की देर रात ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने असर मलिक से शादी की है। मलाला ने बताया कि यह उनके जीवन का बेहद खास दिन है। मलाला युसुफजई ने बर्मिंघम स्थित अपने घर में शादी समारोह मनाया है।

मलाला युसुफजई ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर लिखा , ‘आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है। असर और मैं जीवनभर के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं। हमने अपने परिवार की मौजूदगी में बर्मिंघम में एक छोटी सी निकाह सेरेमनी सेलिब्रेट की। कृपया हमें दुआएं दें। हम अपने आगामी जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत उत्सुक हैं।’

खबरों के अनुसार, असर मलिक इंटरप्रेन्योर हैं। मौजूदा वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जनरल मैनेजर हैं। क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से दिखती है। असर क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। वह पाकिस्तान T20 लीग में मुल्तान सुल्तांस टीम के लिए प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम तैयार कर चुके हैं। असर 2020 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ काम कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असर को गली क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी है। वह गली क्रिकेट से टैलेंट निकालने के लिए भी जाने जाते हैं।

तालिबानी आतंकियों ने मलाला पर 11 साल की उम्र में गोलियां चलाकर उन्हे मारने की कोशिश की थी। मलाला दुनियाभर में महिलाओं की शिक्षा की पक्षधर है। लड़कियों की शिक्षा और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली मलाला आतंकियों के निशाने पर रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button