योगी के मंत्री का सपा पर तंज, कहा- दिन में सपने देख रहे हैं रामगोपाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के यूपी में 40 सीट जीतने के दावे पर भाजपा ने निशान सदा है। बीजेपी की ओर से कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मोर्चा संभाला और रामगोपाल यादव पर तंज किया। उन्होंने कहा की रामगोपाल यादव दिन में सपने देख रहे हैं ऐसा लग रहा है सर्वे कंपनी ने उनको अपने झांसे में ले लिया है।

वाराणसी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के यूपी में 40 सीट जीतने के दावे पर भाजपा ने निशान सदा है। बीजेपी की ओर से कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मोर्चा संभाला और रामगोपाल यादव पर तंज किया। उन्होंने कहा की रामगोपाल यादव दिन में सपने देख रहे हैं ऐसा लग रहा है सर्वे कंपनी ने उनको अपने झांसे में ले लिया है। अनिल राजभर ने सपा के दावों पर प्रहार करते हुए कहा कि इसके पहले भी विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन की ओर से 400 सीट जीतने का दावा किया गया था लेकिन नतीजा हर किसी के सामने है। इस बार भी यूपी की जनता समाजवादी पार्टी और उसकी गठबंधन को खारिज करेगी।

दरअसल रामगोपाल यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस बार यूपी में इंडी गठबंधन 40 सीट जीतने में कामयाब होगी उनका यह दावा था कि पार्टी की ओर से एक इंटरनल सर्वे कराया गया है जिसमें 40 सीटों पर जीत की बातें कही गई है। अगर राम गोपाल यादव की माने तो पूर्वांचल की गाजीपुर, आजमगढ़, घोसी, लालगंज, मछली शहर, जौनपुर, सोनभद्र और भदोही की सीट पर समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है हालांकि उनके इस बयान के बाद अब भाजपा खेमे नहीं बयानबाजी तेज हो गई है।

वाराणसी से अजय राय के चुनाव लड़ने की अटकलों पर अनिल राजभर का तंज

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की दावेदारी पर भी अनिल राजभर ने तंज किया। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी अजय राय दो बार मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उनका क्या हश्र हुआ कि पूरा देश देख चुका है। अगर अजय राय फिर से एक बार मैदान में आते हैं तो बीजेपी की राह और आसान होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व इस उत्तर प्रदेश से मिट चुका है।

अनिल राजभर ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व पर हमला करना कांग्रेस का फैशन बन चुका है। राहुल गांधी लगातार हिंदुत्व पर प्रहार कर रहे हैं और इस बार देश की जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। अनिल राजभर ने कहा कि राहुल गांधी के सलाहकार उन्हें गलत जानकारी देते हैं वह दूसरों के लिखे बयानों को बगैर सोचे समझे पढ़ देते हैं जिसकी वजह से उनकी हमेशा किरकिरी होती है।

रिपोर्ट- विनीत श्रीवास्तव, वाराणसी

Related Articles

Back to top button