2023 ICC WorldCup: विश्वकप में चैंपियन इंग्लैंड के साथ, लगभग कई टीमें सेमीफाइनल रेस से बाहर

2023 ICC WorldCup: विश्वकप में चैंपियन इंग्लैंड के साथ, लगभग कई टीमें सेमीफाइनल रेस से बाहर

2023 ICC WorldCup: 2023 विश्वकप मैच में लगभग कई टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. श्रीलंका ने गुरुवार रात को चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर लगभग सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. श्रीलंका से हारने के बाद इंग्लैंड टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जहां सेमीफाइनल में पहुचनें की उम्मींदे काफी कम हो गई है. इंग्लैंड का नाम अब उन टीमों की सुची में शामील हो गई है, जो 2023 विश्वकप मैच में 10 अकं ही बना सकी है.

आपको बता दें कि इंग्लैंड से पहले भी दो टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. बाग्ंलादेश और नीदरलैंड्स इन दोनों टीम का भी यही हाल हुआ है. 2023 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में अब बस सात टीमें रह गई हैं. इन
टीमों के प्वाइंट टेबल में बॉटम-3 में हैं.

इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस में जानें का एक ही समीकरण बचा है. अब इंग्लैंड को अगले चार सभी मैच जितने होंगे. जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से है. जबकि न्यूजीलैंड को अगले चार सभी मैच हारने होंगे. तब इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस में जानें की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button