
दिल्ली- देश की नामी पान मसाला कंपनी कमला पसंद के मालिक की बहू ने आत्महत्या कर ली है….कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ती ने सुसाइड कर लिया है….
इस खबर से पान मसाला उद्योग से जुड़े गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है….. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. दीप्ति चौरसिया के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी….जिसमें परिवार वालों ने सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है….इस मामले में वसंत विहार पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है.
बता दें कि दीप्ति की साल 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी.दोनों का 14 साल का एक लड़का है. बताया जा रहा है कि हरप्रीत ने दो शादी कर रखी हैं. दूसरी पत्नी दक्षिण भारत के फिल्मों की अभिनेत्री है.फिलहाल वसंत विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है…
कमला पसंद का बिजनेस कानपुर, दिल्ली से लेकर कोलकाता मुंबई तक फैला हुआ है. मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद के मालिक का ताल्लुक कानपुर से है. कानपुर के फीलखाना मोहल्ले से कमला कांत चौरसिया ने गुटखा कारोबार शुरू किया था. करीब 40-45 साल पहले वो गुमटी में खुला पान मसाला बेचते थे, लेकिन आज उनकी कंपनी का अरबों रुपये का टर्नओवर है. उनके पान मसाला गुटखे के कई ब्रांड हैं. कमलाकांत चौरसिया 1980-85 के दौरान पान मसाला घर में ही बनाना प्रांरभ किया था. काहू कोठी में एक गुमटी में वो पान मसाला बेचते थे. फिर परिवार से भी उन्हें मदद मिली.









