Desk : आम आदमी पार्टी के यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने आज लखनऊ में तिरंगा शाखा का शुभारंभ किया. आप सांसद संजय सिंह ने खुद शाखा का शुभारंभ तिरंगा फहराकर कर किया. लखनऊ AAP कार्यालय पर तिरंगा शाखा का शुभारंभ हुआ. आप के तरफ से आज 1000 स्थानों पर तिरंगा शाखा का आयोजन किया जा रहा है. शहर से ग्रामीण क्षेत्र तक तिरंगा शाखा का शुभारंभ किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया साथ ही राज्ससभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संविधान पढ़ाया. संविधान के अनुसार चलने की शपथ भी दिलाई.
इस आवसर पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं तमाम अध्यन कर संविधान की रचना की गई इस संविधान को भारत के लोगों ने अपनाया किसी के फरमान से नहीं देश संविधान से चलेगा.
आगे कहा कि संविधान के प्रति प्रतिबद्धता जताने का काम हम करेंगे बाबा साहब कहते थे गुलामी से बद्तर है छुआछूत आज भी ये बीमारी है इसे दूर करने की आवश्यकता है. समाज के वंचितों, शोषितों पीछे रखा गया है, नफरत की बीमारी आज भी समाज में है. आज भी हिंदुस्तान में ये पीड़ा देखने को मिल रही है.
आम आदमी पार्टी पूरे देश में तिरंगा शाखा की शुरुआत कर रही है. तकरीबन आज 1000 स्थानों पर तिरंगा शाखा का आयोजन हुआ है.