नितिन देसाई की मौत के बाद बेटी ने लगाई गुहार, महाराष्ट्र सरकार से की जांच की मांग

मानसी ने कहा कि उनके पिता का इरादा किसी के साथ धोखा करने का नहीं था. वो अपने सभी लोन को चुकाने वाले थे.

डिजिटल डेस्क– फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 2 जुलाई को खुदकुशी कर ली थी. और 4 जुलाई को एनडी स्टूडियो में उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

अब उनकी बेटी मानसी ने महाराष्ट्र सरकार से केस की जांच करने की अपील की है.

मानसी ने कहा कि उनके पिता का इरादा किसी के साथ धोखा करने का नहीं था. वो अपने सभी लोन को चुकाने वाले थे. पिता की मौत को लेकर मानसी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि बिना जानकारी के उनके पिता के बारे में किसी भी तरफ की खबरें न चलाएं.

मानसी ने न्यूज एजेंसी ANIसे बात करते हुए कहा कि मेरे पिता ने 181 करोड़ का लोन लिया था.हालांकि उन्होंने उसमें से कुछ लोन चुका दिए थे. धीरे-धीरे करके वो पूरा लोन चुकाने वाले ही थे. पिता ने पवई में अपना ऑफिस बेचकर कुछ कर्जा चुकाया लिया था. उनकी मंशा किसी के साथ फ्रॉड करने की नहीं थी.

आगे मानसी ने ये भी कहा कि पेंडेमिक की वजह से इंडस्ट्री को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था. वो नियमित पैसे नहीं दे पा रहे थे. कई बार लोन कंपनी से बात करने की भी कोशिश की. लेकिन बाद में वो कानूनी कार्रवाई करने लगे थे.

फिलहाल नितिन देसाई के मामले में पुलिस लगातार काम कर रही है.

Related Articles

Back to top button