अग्निवीर से लेकर स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर BJP पर हमलावर हुए अखिलेश, नौजवानों से की ये अपील!

उन्होंने कहा कि हमारा नौजवान वर्दी पहन कर देश की सेवा करना चाहता है. आधी अधूरी नौकरी नहीं चाहता है. अखिलेश ने कहा नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें एक होकर देश और समाज को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को हटाना होगा.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नौजवानों को धोखा दिया है. उसने नौकरी और रोजगार नहीं दिया. नौजवान 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी नहीं तो बीजेपी अग्निवीर जैसी आधी-अधूरी नौकरी देगी. निजीकरण करेगी और आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देगी.

उन्होंने कहा कि हमारा नौजवान वर्दी पहन कर देश की सेवा करना चाहता है. आधी अधूरी नौकरी नहीं चाहता है. अखिलेश ने कहा नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें एक होकर देश और समाज को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को हटाना होगा. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि इस सरकार में विकास ठप्प है. लोकनिर्माण, स्वास्थ्य और बिजली जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सरकार बजट ही खर्च नहीं कर पा रही है. लोकनिर्माण विभाग न सड़क बना पा रहा है और न सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कर पा रहा है.

उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. उन्होंने भाजपा सरकार स्वास्थ्य विभाग को बजट नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि अस्पतालों में टेस्ट नहीं हो पा रहे है. दवाईयां नहीं है. डॉक्टर नहीं है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार में जो मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे थे वो भी आधे अधूरे हैं. सरकार ने पूरा नहीं किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता को धोखा दे रही है. छुट्टा जानवर से किसान परेशान है. जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसके चलते पूरे प्रदेश में तमाम दुर्घटनाएं हो रही है जिससे लोगों की जाने जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास जनता की समस्या और सवालों का कोई जवाब नहीं है. भाजपा जनता को गुमराह करने के लिए नये-नये हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पुलिस व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. पुलिस का व्यवहार बदल गया है. देश में सबसे ज्यादा हिरासत में मौतें उत्तर प्रदेश में हो रही है. उन्होंने कहा कि देश कानून और संविधान से चलना चाहिए. लेकिन भाजपा सरकार न कानून मान रही है और न संविधान को मानती है.

Related Articles

Back to top button