Desk : राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन्स जल्द ही उड़ान भरेगी, इससे पहले इससे जुडी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अकासा एयर की ड्रेस कोड की पहली झलक सामने आयी है. जिसे लोग काफी सराह रहें हैं. ये ड्रेस कोड कंपनी के कर्मचारियों के लिए है. अकासा इसी के साथ अकासा एयर पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी हो गई है जिसने कस्टम ट्राउजर्स, जैकेट्स और स्नीकर्स को अपने यूनीफॉर्म में शामिल किया है.
#AkasaCrewLook | Comfortable, Eco-Friendly & Fun.
— Akasa Air (@AkasaAir) July 4, 2022
Presenting the all-new Akasa Air crew uniforms designed to keep our organisation’s core value of putting the comfort of our employees and the environment first. Read More: https://t.co/aAmFbywJIa pic.twitter.com/T9jmztMNb7
इसकी तस्वीर साझा करते हुए अकासा एयर ने लिखा कि कर्मचारियों कम्फॉर्टेबल के लिए, इको-फ्रेंडली और फन वाली अकासा एयर क्रू की नई ड्रेस पेश है.
आपको बता दें कि राकेश झुनझुजन वाला की फ्लाइट कंपनी अकासा एयरलाइन को लेकर खबर सामने आयी थी कि इस वर्ष के मध्य से इसका संचालन प्रारम्भ होने को था अब इसके कर्मचारियों के ड्रेस कोड के सामने आते ही उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही देश को एक और एयर लाइन मिलेगी.
गौर हो कि कंपनी की तरफ से कहा गया कि हम फ्लाइट्स शुरू करने और पूरी गर्मजोशी से लोगों की सेवा करने के लिए बेहद रोमांचित हैं. शुरुआती दौर में अकासा एयर की फ्लाइट्स मेट्रो महानगरों से टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए ही होंगी.