लखनऊ: करीब 4 महीने बाद बढे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला साधा है. ट्वीट करते हुए सपा प्रमुख ने कहा है कि “जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू”.
जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 22, 2022
चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू… pic.twitter.com/JUROJtgwTr
बता दें कि आज पेट्रोल के दाम में 110 दिन बाद बढ़ोतरी हुई है तो वही डीजल के दाम में 137 दिन बाद बढ़ोतरी हुई है. एलपीजी के घरेलू सिलेंडर के दामों में भी 50 रूपये की बढ़ोतरी की गयी है.
महंगाई को लेकर चुनावी दिनों से ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा पर आक्रामक रहे है, अब पूर्व सीएम ने बढे दामों को लेकर भाजपा सरकार पर प्रहार किया है.
महंगाई को लेकर सपा ने चुनाव में भाजपा को लगातार घेरने का काम किया था लेकिन इसका खासा असर देखने को मिला नहीं. महंगाई के साथ साथ अन्य मुद्दों को लेकर भी सपा लगातार भाजपा पर हमलावर है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नतीजे 10 मार्च को ही आ गए थे भाजपा को बहुमत मिला था लेकिन सरकार का गठन आने वाले 25 मार्च को होगा. महंगाई से निपटने को लेकर क्या कदम उठाये जायेंगे ये देखने वाली बात होगी.