46 SDM यादव वाले सीएम के बयान पर अखिलेश ने सदन में पेश किया आंकड़ा, बताया कितने यादव हुए थे भर्ती…

लखनऊ : यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. शनिवार को सदन में सीएम योगी राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दे रहे थे, इस दौरान सीएम ने अखिलेश सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यो और एक जाति विशेष के लिए काम करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश को आड़े हाथ लिया. इसी दौरान सीएम की जुबान फिसल गई और वह 46 मे 56 यादव SDM की बात बोल गए. उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई.

मंगलवार को बजट पर चर्चा में भाग लेने के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने सीएम के बयान पर अपना जवाब दिया और आंकड़ों को सदन में प्रस्तुत करने की अध्यक्ष से अनुमति मांगी. उन्होंने कहा की 56 SDM मामले में सीएम से स्लिप ऑफ़ टन हुआ था. क्या उंगली उठाई गई थी, मुझे उम्मीद थी नेता सदन सूची टेबिल करेंगें. कौन और कितने किस बिरादरी से थे. अखिलेश ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया की 2011 में 30 SDM भर्ती हुए थे, उसमे यादव सिर्फ़ 5 थे.2012 यादव 4 एसडीएम. 2013 में 6 एसडीएम. 2015 में 3 यादव एसडीएम थे.

इसके साथ उन्होने सदन में जातीय जनगणना कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि सब का साथ और सब का विकास होगा. जातीय जनगणना होनी चाहिए, तभी बराबरी का सम्मान मिलेगा. अखिलेश यादव ने कहा हम विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों का भी जातीय जनगणना पर सहयोग चाहते है.

Related Articles

Back to top button