Akhilesh Yadav In Chennai: चेन्नई दौरे पर अखिलेश यादव, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देंगे धार

Akhilesh Yadav In Chennai: चेन्नई दौरे पर अखिलेश यादव, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देंगे धार

Akhilesh Yadav In Chennai: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय चेन्नई दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और स्वर्गीय पूर्व पीएम वीपी सिंह की पत्नी सीताकुमारी इस अवसर पर मौजूद रही। डीएमके नेता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के साथ मौजूदा राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा की। अगले महीने अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

वीपी सिंह ने पीछड़ा वर्ग आरक्षण को दी थी मंजूरी

 पूर्व पीएम वीपी सिंह ने अपने कार्यकाल में मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करके पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मंजूरी दी थी। आज तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने उनकी प्रतिमा चेन्नई में स्थापित की।

सीटों के आवंटन को लेकर गठबंधन में मतभेद

बता दें कि इंडिया गठबंधन में घटक दलों के बीच सीट आवंटन को लेकर काफी मतभेद है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जिस सीटों पर कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में वहां अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाएगी। जबकि घटक दल अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। टिकट आवंटन का प्रभाव काफी हद तक चुनाव परिणाम को भी निर्धारित करेगा।

मीटिंग के बाद भी कई बार इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच तल्खी देखी गई। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के रिश्तों में कड़वाहट आई। अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि मैं सीट मांग नहीं रहा हूं दे रहा हूं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी में भी सीट बंटवारे को लेकर सपा-कांग्रेस आमने सामने होंगे।

Related Articles

Back to top button