5 और 6 अगस्त को एमपी का दौरा करेंगे अखिलेश यादव, पीडीए की रणनीति पर रहेगा फोकस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लगे हुए हैं। बीते दिनों...

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लगे हुए हैं। बीते दिनों महाराष्ट्र और तेलंगाना के दौरे के बाद अब अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के दौरे पर जायेंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 5 और 6 अगस्त को एमपी का दौरा करेंगे। गौरतलब हैं कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। अखिलेश यादव के इस दौरे को एमपी के विधानसभा चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा हैं। इस दौरान अखिलेश यादव 5 अगस्त को कार्यकर्ता शिविर में शामिल होंगे। और 6 अगस्त को खजुराहो में रैली को संबोधित करेंगे।

बतादें कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव देशभर में कई राज्यों का दौरा लगातार कर रहे हैं। एक तरफ अखिलेश यादव विपक्षी एकता को लेकर देशभर के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं। वहीं सपा को अन्य राज्यों में पुनर्गठित करने के लिए भी लगातार कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर रहे है।

Related Articles

Back to top button