भारत के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, जो आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष भी थीं, के साथ 11 अन्य लोगों के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय वायुसेना के MI-17V5 हेलिकॉप्टर दुर्घटना तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में उस समय हुई जब जनरल रावत और अन्य भारतीय सेना के दूसरे बड़े अधिकारी यात्रा कर रहे थे।
पूरा देश आज गमगीन है। सभी लोग सेना के सभी शहीद अफसरों को याद कर रहे हैं और उन्हें भावभीनीं श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पूरे देश के लिए दुःख की इस घडी में अमूल इंडिया ने भी अपने तरीके से CDS रावत को देश के लिए उनकी अभूतपूर्व और अविस्मरणीय सेवाओं के लिए सम्मान देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
अमूल, प्रासंगिक मुद्दों के बारे में अपने सामयिक विषयों के लिए जाना जाता है। अमूल ने एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें CDS जनरल रावत को अपनी वर्दी पहने, युद्ध की पृष्ठभूमि के बीच चलते हुए दिखाया गया है। फोटो पर हिंदी में एक प्रेरणादायक संदेश भी लिखा हुआ है। अमूल द्वारा सांझा किये गए फोटो पर लिखा है, ‘हर सैनिक के यार थे वो, दुश्मन के लिए तलवार थे वो’।… जनरल बिपिन रावत 1958-2021।”
#Amul Topical: Tribute to the Chief of Defence Staff… pic.twitter.com/suijO7YZWa
— Amul.coop (@Amul_Coop) December 9, 2021
अमूल के इस रचनात्मक तरीके से दिए गए श्रद्धांजलि को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और इसके लिए अमूल इंडिया को धन्यवाद दे रहे हैं। वास्तव में एक सैनिक का पूरा जीवन देश को समर्पित होता है। ऐसे में जब वो इस संसार से विदा लेता है तो पूरा देश उसे अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़ता है। श्रद्धांजलि देने का एक तरीका यह भी है जो अमूल इंडिया के देश के प्रति राष्ट्रप्रेम और उसकी कर्तव्यपरायणता को रेखांकित करता है।