Ankita Bhandari Case: अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने निकाला मार्च, VVIP नाम का खुलासा करो का लगाया नारा

बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस पार्टी ने हत्याकांड में वीवीआईपी की भूमिका और उसके नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर शहर में केंडल मार्च निकाला। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक के नेतृत्व में लखनपुर चौक स्थित शहीद पार्क में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला।

रामनगर. बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस पार्टी ने हत्याकांड में वीवीआईपी की भूमिका और उसके नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर शहर में केंडल मार्च निकाला। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक के नेतृत्व में लखनपुर चौक स्थित शहीद पार्क में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे खातिर जिंदा हैं के नारे लगाए।

इस मौके पर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि हत्याकांड के एक साल पूरे होने के बाद भी सरकार उस वीवीआईपी के नाम का खुलासा नही कर सकी है, जिसको स्पेशल सर्विस न दिए जाने पर हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया। सरकार एक कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर रखकर इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार की इन चालाकियों को कांग्रेस सफल नहीं होने देगी।

सरकार को हर हाल में बताना ही पड़ेगा कि हत्यारोपी के रिजॉर्ट पर रात के अंधेरे में सबूत नष्ट करने के बुलडोजर चलाकर केवल अंकिता का ही कमरा किसके इशारे पर तोड़ा गया। किस अपराधी को बचाने के लिए रिजॉर्ट में रहस्यमई ढंग से आग लगी। और वह सुपर पावर वीवीआईपी कौन है जिसके नाम के खुलासे की मांग से ही पूरी भाजपा और सरकार चुप्पी साधे हुए है।

रिपोर्ट- अमित बेलवाल (रामनगर)

Related Articles

Back to top button