जेल में बंद CM केजरीवाल को एक और बड़ा झटका, विजिलेंस ने निजी सचिव को पद से हटाया

विजिलेंस के आदेश में विभाग ने उनके खिलाफ पेंडिंग एक मामले का भी हवाला दिया है। उनके खिलाफ 2007 से एक केस पेंडिंग चल रहा है।

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक तरफ उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिल रही है। तो वहीं अब केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। खबर है कि बुधवार यानी 10 अप्रैल को विभव कुमार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं। उन पर यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग की तरफ से की गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि उनपर ये एक्शन तब लिया गया है, जब ED ने सोमवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।

दरअसल, विजिलेंस विभाग ने विभव कुमार की नियुक्ति को गलत ठहराते हुए ये एक्शन लिया गया है। विजिलेंस के विशेष सचिव वाईवीवाईजे राजशेखर की तरफ से जारी आदेश के तहत विभव की नियुक्ति में निर्धारित प्रक्रिया और नियमों की अनदेखी की गई है। ऐसे में ये नियुक्ति मान्य नहीं है।

बता दें, विजिलेंस के आदेश में विभाग ने  उनके खिलाफ पेंडिंग एक मामले का भी हवाला दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ 2007 से एक केस पेंडिंग चल रहा है। जिसमे विभव  के खिलाफ एक सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और उसके काम में बाधा डालने का आरोप है।

गौरतलब है कि CM केजरीवाल के पीए विभव कुमार लम्बे समय से प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर चल रहे थें। हाल ही में ईडी ने अपने दफ्तर बुलाकर उनसे दो बार पूछताछ भी की थी। 

Related Articles

Back to top button