जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जनसभा को संबोधित किया,अनुप्रिया पटेल ने कोविड के दृष्टिगत आगे होने वाली सभी रैलियों को निरस्त करने की घोषणा करते हुए सभी लोगो से सरकार के गाइड लाइन का पालन करने की अपील की,इस दौरान कहा कि सोनेलाल पटेल के सपने को पूरा करुँगी।
आगे उन्होंने कहा कि BJP के साथ हमारा पहले से ही गठबंधन चल रहा है आगे भी मिलकर लडूंगी,हमने तमाम मुद्दों पर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया,मेडिकल में 27 आरक्षण के लिए आवाज उठाया और प्रधानमंत्री से आरक्षण लागू कराया, न्यायपालिका में न्यायाधीश के पदों पर समाज के सभी लोगो की भागीदारी हो इसकी वकालत अपना दल कर रही है।
आज जिले के मड़ियाहूं विधानसभा विजय संकल्प रैली में अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मंच से बोलते हुए कहा कि कोरोना के तीसरे वेब यानी ओम्रिकान से बचने की जरूरत है इसी कारण आज के बाद हमारी जितनी भी रैली सभी को स्थगित करने का ऐलान किया व पीएम के काफिले के हमले पर कहा कि ये लोकतंत्र में ऐसी घटना अक्षम्य है अस्वीकार है लोकमन्त्र का अपमान है,वही कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल के सम्मान में जेसीबी से फूल व सेब की माला पहनाई है कार्यक्रम खत्म होने के बाद इसी माले में लगे सेब को लेकर लूट मच गई,कार्यक्रम की समाप्ति में ग्राउंड व सड़क लगे बैनर पोस्टर उनके काफिले के सामने ही भीड़ ने जमकर फाड़ा।