UP Vidhansabha Upchunav 2023: छानबे व स्वार सीट पर अपना दल (S) ने उतारे प्रत्याशी, सपा को देंगे कड़ी टक्कर!

छानबे व स्वार सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना दल (S) ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. BJP ने इन दोनों सीटों को अपना दल (S) को दिया है. इन दोनों ही सीट पर भाजपा खुद चुनाव नहीं लड़ेगी. अपना दल (S) की तरफ से छानबे सीट से दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को टिकट दिया है. वहीं, स्वार सीट से शफीक अहमद को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है.

लखनऊ- छानबे व स्वार सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना दल (S) ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. BJP ने इन दोनों सीटों को अपना दल (S) को दिया है. इन दोनों ही सीट पर भाजपा खुद चुनाव नहीं लड़ेगी. अपना दल (S) की तरफ से छानबे सीट से दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को टिकट दिया है. वहीं, स्वार सीट से शफीक अहमद को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि मीरजापुर जिले की छानबे सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं, स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम को सजा होने की वजह से उनकी विधायकी रद्द हो गई थी, इसलिए वहां चुनाव हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर सपा और अपना दल (S) के बीच मुख्य रूप से मुकाबला होगा. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में ये दोनों सीटें अपना दल (S) के पास ही थीं, इसलिए भाजपा ने इन दोनों सीटों पर उपचुनाव लड़ने के लिए अपना दल (S) को अधिकृत किया है.

Related Articles

Back to top button