आर्यन खान ड्रग केस में आया एक नया मोड़, गवाह ने कहा, छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी

आर्यन खान ड्रग केस में अब एक नया मोड़ आया है। मुंबई से गोवा जा रहें है क्रूज शिप में कथित ड्रग्स की बरामदगी मामले में गवाह विजय पगारे ने अपने एक बयान में दावा किया है कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में फंसाया गया है।

आर्यन खान ड्रग केस में  अब एक नया मोड़ आया है। मुंबई से गोवा जा रहें है क्रूज शिप में कथित ड्रग्स की बरामदगी मामले में गवाह विजय पगारे ने अपने एक बयान में दावा किया है कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में फंसाया गया है।

आपको बता दे कि 4 नवंबर को मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम एसआईटी के सामने गवाह विजय पगारे ने अपना बयान दर्ज कराया था। अपने इस बयान में विजय पगारे ने एसआईटी को बताया कि कि 2 अक्टूबर को क्रूज जहाज पर छापेमारी पूर्व नियोजित थी और इस मामलें में  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कुछ लोगों ने पैसा कमाने के लिए फंसाया था।

एक मराठी समाचार चैनल को दिये इंटरव्यू में भी  गवाह विजय पगारे ने आरोप लगाते हुए कहा  कि, छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी। वही इससे पहले इस मामले में एक और गवाह प्रभाकर सैल ने भी एनसीबी के कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, आर्यन खान को छोड़ने के एवज में एनसीबी के कुछ अधिकारियों ने वसूली की कोशिश की थी।

Related Articles

Back to top button