अरविंद राजभर ने BJP नेताओं से मांगी माफी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कराया समझौता !

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 होने में महज कुछ ही दिन बचे है. लेकिन सभी दलों में सियासी उठा-पठक मचा हुआ है. ऐसे में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रत्याशी अरविंद राजभर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Desk : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 होने में महज कुछ ही दिन बचे है. लेकिन सभी दलों में सियासी उठा-पठक मचा हुआ है. ऐसे में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रत्याशी अरविंद राजभर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से माफी मांगते नजर आ रहे है.

आपको बता दें कि घोसी में बीजेपी के नेता अरविंद राजभर से नाराज थे. चुनाव कार्यक्रमों से भाजपा के नेता दूरी बनाए हुए थे. ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समझौता कराया और अरविंद राजभर ने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है. ऐसे में ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर बीजेपी और सुभासपा गठबंधन में प्रत्याशी हैं.

दरअसल घोसी में भाजपा के नेता अरविंद राजभर से नाराज थे और उनके कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे. आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समझौता कराने पहुंचे. जहां आप वीडियो मे देख सकते है कि अरविंद राजभर अपनी गलतियों के लिए कैसे माफी मांग रहे हैं. राजभर घोसी से सुभासपा के प्रत्याशी है. जो बीजेपी के साथ गठबंधन में है.

Related Articles

Back to top button