
एशिया कप में अब तक दो मैच हो चुके हैं। आज अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच खेला जाना है। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में आज अपना पहला मैच खेलने जा रही है वहीं, दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका से जीत कर आई है और वह आज भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।
अफ़ग़ानिस्तान यदि आज जीतती है तो वह इस टूर्नामेंट में टॉप 4 में पंहुचने वाली पहली टीम बन जाएगी। अफगानिस्तान की बात करें तो वह काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। टीम के कप्तान नबी, बल्लेबाज गुरबाज, गेंदबाज फारुख व ऑलराउंडर रशीद खान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
आप इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकेंगे। साथ ही आप मोबाइल पर भी हॉटस्टार के जरिये लाइव मैच देख सकेंगे। हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में कमेंट्री की जाएगी।