मेडिकल कॉलेज का बुरा हाल, मेडिकल कॉलेज प्रशासन मरीजों के साथ कर रहा खिलवाड़

जो बीए की पढाई किये है वह अब मेडिकल कॉलेज में ECG करने का काम करते हैं, यहां आए दिन 50 से ऊपर मरीज अपना ईसीजी कराते हैं

खबर देवरिया जनपद से है जहां महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, जहां आउटसोर्सिंग से मल्टीपरपज कर्मचारी जो अनट्रेंड है, उसी से मेडिकल प्रशासन ECG करवा रहा है।

आपको बता दें कि देवरिया जनपद के महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज मैं आउटसोर्सिंग मल्टीपरपज कर्मचारी जो बीए की पढाई किये है वह अब मेडिकल कॉलेज में ECG करने का काम करते हैं, यहां आए दिन 50 से ऊपर मरीज अपना ईसीजी कराते हैं और इनका ईसीजी आउटसोर्सिंग कर्मचारी जो अनट्रेंड है वह मरीजों का ईसीजी कर रहा है।

ऐसा बताया जाता है कि इस मेडिकल कॉलेज में ईसीजी करने वाले डॉक्टर का कुछ दिन पूर्व ट्रांसफर हो गया था, उसके बाद यहां अभी कोई भी टेक्नीशियन नहीं आया। पूर्व में टेक्नीशियन के साथ लड़के काम कर रहे थे उन्हीं के द्वारा अब मेडिकल कॉलेज में ECG करवायें जा रहा है।

आपको बता दे कि पुनीत और गंगेश नामक दो युवक मल्टीपरपज कर्मचारी हैं कभी यह दोनों डॉक्टर के अंडर में रहकर हेल्प करते थे,आज वही यहां का ईसीजी का टेक्नीशियन बन गया खुलेआम मरीजों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। जब इन लोगों से बातचीत की गई तो इनका कहना था कि हम आउटसोर्सिंग मल्टीपरपज कर्मचारी हैं। हम अनुभव के आधार पर यहां ईसीजी कर रहे हैं। वही इस पूरे मामले पर मेडिकल कॉलेज का कोई भी अफसर कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है

रिपोर्ट-मनीष कुमार मिश्र

Related Articles

Back to top button