पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने देवरनिया थाने के दरोगा सुभाष कुमार पर गोकशी का आरोप लगाते हुए ADG जोन को लिखा पत्र लिख शिकायत दर्ज की है। पत्र में वरुण गांधी ने दरोगा पर धमकाने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा है कि अगर ग्रामीण गोकशी की शिकायत करते हैं तो दरोगा उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देता है। सांसद ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के मद्देनजर मामले में एडीजी जोन ने जांच के आदेश दिए है। ADG जोन ने कहा कि संलिप्ता पाए जाने पर होगी कार्रवाई। बता दें, हाल ही में बहेड़ी के दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी से ग्रामीणों ने देवरनिया थाने के दरोगा सुभाष कुमार की गोमांस तस्करों से सांठगांठ की शिकायत की थी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया था कि दरोगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गोकशी करा रहा है। कुछ दिन पहले गिरधरपुर गांव में गोकशी करते तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा था।