
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही है। टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि, ” रुतुराज गायकवाड़ ने गुरुवार को लखनऊ में पहले टी20 से पहले अपने दाहिने कलाई के जोड़ में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की थी। और उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था।

वहीं अब चयन समिति ने शेष दो टी20 मैचों के लिए रुतुराज गायकवाड़ के स्थान पर मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया है। मयंक धर्मशाला में टीम से जुड़े हैं। बता दे कि इससे पहले सूर्य कुमार यादव और दीपक चाहर भी कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 में चोटिल हो गए थे।