MP में बड़ा हादसा, उफनती नदी में समाई बस, नहीं बची एक भी मुसाफिर की जान

बस मध्यप्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी. जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वो तकरीबन इंदौर से 90 किलोमीटर की दूरी पर है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है.घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी.

Desk : मध्यप्रदेश के धार जिले से आज सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई. यहां के खलघाट में महाराष्ट्र रोडवेज की बस पुल पर बने रेलिंगको तोड़ नर्मदा नदी में जा समाई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब पुल पर एक वाहन को ये बस ओवर टेक कर रही थी जिस दौरान बस बेकाबू हो गई और पुल पर बनी रेलिंग को तोड़ नर्मदा नदी में जा गिरी. इस हादसे में अभी तक 13 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं शेष मुसाफिरों की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा आज सुबह 10 से 10.30 के बीच हुआ है.


बस मध्यप्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी. जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वो तकरीबन इंदौर से 90 किलोमीटर की दूरी पर है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है.घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी.

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है और बताया कि बस में कुल 13-14 लोग सवार थे जिनमे से कोई भी जिंदा नही बचाया जा सका है.

राष्ट्रपति ने जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दुर्घटना पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि धार, मध्य प्रदेश में हुए बस हादसे में अनेक यात्रियों के हताहत होने से गहरा दुःख हुआ है. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दु:ख

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 13 शव निकाले जा चुके हैं, बचाव कार्य जारी है मध्य प्रदेश सरकार हरसंभव व्यवस्थाएं करने की कोशिश कर रही है. मैंने दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मौके पर जा रहे हैं.

प्रशासन का कहना है कि अभी तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है कि बस में कुल कितने लोग सवार थे.

Related Articles

Back to top button