Delhi Excise Policy Case: अदालत से CM केजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत

शनिवार यानी 16 मार्च को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पहली बार राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। जहाँ से उनको बड़ी राहत की खबर मिली है...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिलने की खबर है। शनिवार यानी 16 मार्च को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पहली बार राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। इस बीच सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उनको 15 हजार के मुचलके पर जमानत मंजूर कर लिया है।  

दरअसल, ED ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में समन की अनदेखी के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसके खिलाफ केजरीवाल के वकील ने अदालत में कहा कि सीएम के खिलाफ जिन धाराओं में मामला दर्ज है वो सभी जमानती हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए केजरीवाल के वकील ने बॉन्ड भरवाकर जमानत की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 15 हजार के निजी मुचलके और 1 लाख रुपए जमानत राशि पर केजरीवाल को जमानत दे दी है।

मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल कोर्ट परिसर से निकल गए हैं। अब इस मामले में 1 अप्रैल को सुनवाई होगी।

Related Articles

Back to top button