
छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रिएलीटि शो बिग बॉस 15 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। टीवी सीरियल और रियलिटी शो से दर्शकों के दिलों मे जगह बनाने वाले जय भानुशाली बिग बॉस 15 के घर में आकर वो कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। दर्शकों को उनसे बहौत उम्मीदें थी। जितना उनका बड़ा नाम है, उस हिसाब से बिग बॉस देखने वालो को लगा कि वो शो के दूसरे कंटेस्टेंट को तगड़ी टक्कर देंगे। लेकिन अभी तक वे कुछ खास नही कर पाए। अब शो के होस्ट सलमान खान भी उनके खेल को आईना दिखाते हुए नजर आए।
शो की शुरुआत में लोगो को जय भानुशाली से बहौत उम्मीदें थी। प्रतीक सहजपाल के साथ हुई फाइट के बाद ऐसा लगा कि जय भानुशाली ‘बिग बॉस 15’ में कुछ धमाका करेंगे, मगर बाद के हफ्तों में वो अपने गेम से भटक गए। ‘वीकेंड का वार’ पर सलमान खान ने जय की बुरी तरीके से फजीहत की। सलमान ने साफ-साफ जय को कहा कि वो घर के अंदर एक खाली घड़े की तरह हैं, जो सिर्फ बजते हैं। सलमान ने जय को आईना दिखाते हुए कहा, ‘बिग बॉस के अंदर वो किसी भी सही मुद्दे पर अपनी बात नहीं रखते हैं। अगर कोई स्टैंड लेते भी हैं तो पल भर में ही ठंडे हो जाते हैं। घर में उनकी कोई स्टोरी नहीं है’।