बिहार: विधानसभा में स्पीकर विजय सिन्हा पर भड़के नीतीश, कहा- संविधान का उल्लंघन कर सदन नहीं चलेगा…

सोमवार को बिहार की विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, स्पीकर से दुर्व्यवहार के मामले को सदन में बार-बार उठाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर भड़क गए। उन्होने कहा, आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे, इस तरह से सदन नहीं चलेगा। सीएम ने कहा कि एक ही मामले को रोज-रोज उठाने का कोई मतलब नहीं। नीतीश ने कहा कि विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उसपर विचार करेंगे। सीएम ने कहा कि हम देखेंगे कि कौन सा पक्ष सही है कौन गलत।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, संविधान से सिस्टम चलता है। क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है, सदन में नहीं। नीतीश ने कहा कि हम पुलिस के काम में दखल नहीं देते। स्पीकर ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मामला है और दोषियों पर कार्रवाई न करके निर्दोष को फंसाया गया है। मामले को लेकर सदन में काफी देर तक हमामा हुआ।

Related Articles

Back to top button