24 के चुनाव से पहले बीजेपी ने बदले चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, अब इनको मिली कमान

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. अब इसी क्रम में बीजेपी ने चार प्रदेशों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की है.

दिल्ली : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. अब इसी क्रम में बीजेपी ने चार प्रदेशों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की है.

आपको बता दे की जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है,वहीं डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, वही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ को पार्टी ने पंजाब का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

प्रदेश अध्यक्षों के साथ ही साथ बीजेपी अध्यक्ष ने चुनावी राज्य तेलंगाना में भी महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है. तेलंगाना बीजेपी चुनाव समिति का अध्यक्ष एटाला राजेंद्र को बनाया गया है वहीं आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी को राष्ट्रीय कार्यकारणी में जगह दी गई है. किरण कुमार रेड्डी अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button