Gujrat Election: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, घाटलोड़िया से चुनाव लड़ेंगे CM, हार्दिक पटेल को यहां से मिला टिकट

गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. भाजपा में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी नें प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

Desk: गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. भाजपा में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी नें प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बीजेपी ने कई नए प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है तो वही कई दिग्गजों के टिकट भी काटे हैं. भाजपा ने घाटलोड़िया से गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया है. कांग्रेस से भाजपा में आए हार्दिक पटेल को विरामगाम से टिकट मिला है.पहली लिस्ट में भाजपा ने 160 प्रत्याशियों की घोषणा की है.

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले चरण का वोट 1 दिसंबर और दूसरा चरण 5 दिसंबर को होंगे. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग ने कहा कि 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा. 4.9 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात में महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. दिव्यांगों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 4 लाख 60 हजार वोटर पहली बार वोट डालेंगे.

Related Articles

Back to top button