Budget Session 2024: PM का ‘आदतन हुड़दंगी’ सांसदों को नसीहत, अगामी चुनाव के लिए साफ कर दिया एजेंडा

हंगामा करने वाले सांसदों को PM Modi ने कहा कि हुड़दंग करने वाले सांसद आत्मनिरीक्षण करें। कुछ लोगों का स्वभाव हुड़दंग करना ही होता है।

डिजिटल डेस्क: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी से शुरू हो गया है। यह बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा। सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ सत्र के पहले दिन की शुरुवात हो गई है।

वहीँ, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10.15 बजे मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने संसद में हंगामे को लेकर विपक्षी सांसदों के व्यवहार का जिक्र किया। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि संसद के इस सत्र से अगामी 2024 के चुनावों के लिए माहौल तैयार किया जाएगा।

राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र

बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नए संसद भवन में अपना पहला संबोधन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, “यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की महक है। दुनिया भर में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और लगातार पिछली दो तिमाही में देश की विकास दर साढ़े प्रतिशत रही। अभिभाषण के दौरान उन्होंने जैसे ही राम मंदिर बनने, नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र किया तो पूरा सदन तालियों के गूंज से भर गया। वहां मौजूद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम अन्य नेताओं ने भी मेज थपथपाई। उन्होंने इस दौरान सरकार के पिछले पांच साल के काम बताए और कहा कि ये आजादी के अमृतकाल की शुरुआत है।

कुछ लोगों का स्वभाव हुड़दंग करना : PM मोदी

बता दें, सत्र के शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ” आप सभी को 2024 का राम-राम। पिछले सत्र में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास किया गया। संसद में नारी शक्ति पर कानून बनाया गया। उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा किस प्रकार से देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य-शौर्य को अनुभव किया।

पीएम मोदी ने कहा कि आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है, तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट, एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है। इस बीच संसद में हंगामा करने वाले सांसदों पर भी उन्होंने निशाना साधा। हंगामा करने वाले सांसदों को लेकर उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वाले सांसद आत्मनिरीक्षण करें। कुछ लोगों का स्वभाव हुड़दंग करना ही होता है। यह बजट सत्र पश्चाताप का अवसर है, ऐसे में आप उत्तम से उत्तम प्रयास करें।

मुद्दों पर चर्चा के लिए मोदी सरकार है तैयार

गौरतलब है कि सरकार ने बीते मंगलवार को सभी दलों के नेताओं से कहा कि वह 31 जनवरी से आरंभ हो रहे संसद के बजट सत्र में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। बजट सत्र को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल थे। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बैठक में बातचीत ‘बहुत सौहार्दपूर्ण’ रही और सरकार इस छोटे सत्र के दौरान हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

निजी निवेश को बढ़ावा देने पर रहेगा सरकार का फोकस

बहरहाल, मिली खबर के अनुसार आज जो अंतरिम बजट सत्र शुरू हुआ, उसमे यह सरकार लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किसानों को बड़ी राहत दे सकती है। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार तक किया जा सकता है। इसके अलावा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, घरेलू नवाचार और निजी निवेश को बढ़ावा देने पर मोदी सरकार अपना फोकस बढ़ा सकती है।

Related Articles

Back to top button