बिहार में जाति जनगणना के आंकड़े जारी, कई दिग्गज नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया

बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी और जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा.

लखनऊ- 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. आंकड़ों के अनुसार बिहार में यादव आबादी 14 % और कुर्मी आबादी 2.87 % हैं. वहीं राजपूत वर्ग की आबादी 3.45 % हैं.

जैसे ही बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं. वैसे ही सियासी गलियारें में हलचल मच गई है.
कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.बिहार के सीएम नीतिश कुमार से लेकर लालू यादव और राहुल के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बिहार जातीय जनगणना को लेकर ट्वीट करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बधाई दी, स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार सरकार को बधाई….जातिवार जनगणना समय से पूरा करने के लिए बधाई.नीति और नियत साफ हो तो हर कार्य संभव हैं. आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई !

वहीं नीतीश कुमार ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था.बिहार विधानसभा के सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी. इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है. जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है.इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी और जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा.

वहीं बिहार की राजनीति में दशकों तक सक्रिए रहे दिग्गज नेता लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि जातीय जनगणना से ही जेपी का संपूर्ण क्रांति का सपना पूरा होगा. 2015 में भी मैंने यह बात कही थी…..

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं. केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं !
इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है. जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है.

Related Articles

Back to top button