गोरखपुर में CBG प्लांट का लोकार्पण, CM योगी बोले- अन्नदाता खुशहाल तो देश खुशहाल

CBG प्लांट के लिए बधाई. अन्नदाता खुशहाल तो देश खुशहाल होता है.पराली से अब प्रदूषण नहीं होगा. हजारों किसान यहां पराली बेच सकते है.

गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर है. यहां सीएम योगी ने इंडियन ऑयल के CBG प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम योगी ने 37 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया.बता दें कि 168 करोड़ की लागत से CBG प्लांट तैयार हुआ है.गोरखपुर को 222 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि CBG प्लांट के लिए बधाई. अन्नदाता खुशहाल तो देश खुशहाल होता है.पराली से अब प्रदूषण नहीं होगा. हजारों किसान यहां पराली बेच सकते है.

18 एकड़ में बना कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट बना है. यूपी में अब अच्छा अच्छा ही होना है.IOC और पीएम मोदी को धन्यवाद.पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है.राम जानकी मार्ग बनने से गीडा का विस्तार हुआ.प्लांट से किसानों का आमदनी बढ़ेगी.पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को हम जोड़ने जा रहे.शिवरात्रि पर उद्घाटन मतलब मंगल ही मंगल है.

Related Articles

Back to top button