जीवा हत्याकांड के बाद बढ़ी सिविल कोर्ट की सुरक्षा, वकीलों को भी प्रवेश पाने के लिए करना होगा ये काम !

सिविल कोर्ट के सभी गेटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी गेट पर मेटल डिक्टेक्टर को शिफ्ट किया गया है. इन सभी गेटों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

लखनऊ- सिविल कोर्ट में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या होने के बाद पुलिस प्रशासन अब जागा है. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद से कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सिविल कोर्ट के सभी गेटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी गेट पर मेटल डिक्टेक्टर को शिफ्ट किया गया है. इन सभी गेटों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

अब व्यापक चेकिंग के बाद से ही अधिवक्ताओं व अन्य लोगों को कोर्ट परिसर में इंट्री मिलेगी. पुलिस वकीलों के आई कार्ड चेक करने के बाद ही कोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति देगी. अब लाइसेंसी असलहे लेकर भी लोगों को कोर्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. सीएम के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है. वहीं गेट पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती न होने पर वकीलों ने नाराजगी जताई है.

Related Articles

Back to top button