दिल्ली में CM केजरीवाल ने यलो अलर्ट का किया ऐलान, 50% क्षमता के साथ खुलेगें दफ्तर…

देश भर में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में यलो अलर्ट का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन मास्क पहनकर रखें। बाजारों में इस वक्त भारी भीड़ है लेकिन लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम इस बार कोरोना से निपटने के लिए 10 गुना तैयार हैं और दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू होगा।ओमिक्रोन को लेकर चिंता की बात नहीं है।

सीएम केजरीवाल ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कुछ सख्त पाबंदियों का ऐलान किया। शादी समारोह में केवल 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत होगी। अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों को ही इजाजत होगी। प्राइवेट दफ्तर अब 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे। दुकानें और मॉल ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे। सप्ताहिक बाजार एक जोन में एक ही खुलेगी। मेट्रो और बसें 50% फीसदी क्षमता से चलेंगी। दिल्ली में सिनेमा हॉल, थियेटर, जिम बंद रहेंगे। बैंक्वेट हॉल,ऑडिटोरियम भी बंद करने के आदेश। दिल्ली में स्कूल,कॉलेज शिक्षण संस्थान बंद होंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV