Patanjali Ayurved: ‘अब नहीं होगी दोबारा गलती’,बाबा रामदेव ने मांगी सार्वजनिक माफी

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में बाबा रामदेव ने सार्वजनिक माफी मांगी है. सुप्रीम कोर्ट से सख्ती के बाद रामदेव ने माफी मांगी है.

दिल्ली- योगी गुरु बाबा रामदेव अपने ब्रैंड पतंजलि के चक्कर में पिछले काफी दिनों से बहुत बुरी तरह से विवादों से घिरे हुए है. पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में बाबा रामदेव ने सार्वजनिक माफी मांगी है. सुप्रीम कोर्ट से सख्ती के बाद रामदेव ने माफी मांगी है.

भ्रामक विज्ञापनों के मामले में बाबा रामदेव की ओर से कहा गया कि गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी. पतंजलि आयुर्वेद ने सार्वजनिक माफीनामा जारी किया है. स्वामी रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद संस्था है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?

सुप्रीम कोर्ट ने 21 अप्रैल को हुई सुनवाई में बाबा रामदेव को कहा था कि अब उनके योग शिविर सर्विस टैक्स के दायरे में आ गया है. रामदेव के योग शिविरों का आयोजन करने वाली संस्था ‘पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट’ अब सर्विस टैक्स यानी सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा. अब उनके योग शिविर सर्विस टैक्स के दायरे में आ गए हैं. स्वामी रामदेव के योग शिविरों का आयोजन करने वाली संस्था ‘पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट’ अब सर्विस टैक्स यानी सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट बाबा रामदेव के योग शिविरों के लिए प्रवेश शुल्क लेती है. इस मामले में जस्टिस ओक और जस्टिस भुइयां की पीठ ने अपने फैसले में कहा, ‘सर्विस टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल ने सही कहा है. प्रवेश शुल्क लेने के बाद तो शिविरों में योग एक सेवा (सर्विस) है.

Related Articles

Back to top button